राजस्थान / 37वें मुख्य न्यायाधीश बने इंद्रजीत महांती, 20 लाख केसों के निस्तारण के लिए फॉर्मूला तय करना सबसे बड़ी चुनौती
जयपुर. जस्टिस इंद्रजीत महांति ने रविवार को राजस्थान हाईकोर्ट के 37 वें मुख्य न्यायाधीश के पद की शपत ली। हमारे यहां सबसे बड़ी चुनौती निचली अदालतों में 16 लाख और हाईकोर्ट के 4 लाख 44 हजार पेंडिंग प्रकरणों के निस्तारण का कोई फार्मूला तय करना है। जजों की संख्या भी घटती जा रही है। हाईकोर्ट में जजों के 50…